41.1 C
New Delhi
Sunday, May 21, 2023
spot_img

आखिर आप के हुए सुशील रिंकू

यंग इंडिया, जालंधर पूर्व विधायक एवं दलित नेता सुशील रिंकू आखिर कार बुधवार शाम को आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। आम आदमी पार्टी के संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने खुद सुशील रिंकू को पार्टी में शामिल किया। जालंधर फगवाड़ा नेशनल हाईवे स्थित हवेली हेरिटेज में आयोजित कार्यक्रम में सुशील रिंकू ने अपने साथियों के साथ आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली। इस दौरान जालंधर वेस्ट हलके के विधायक शीतल अंगुराल और उनके साथी भी मौजूद रहे। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने विधायक को मौके पर बुलाया और सुशील रिंकू के साथ मीटिंग भी करवाई है। पिछले कई दिनों से यह चर्चा बनी हुई थी कि सुशील रिंकू आम आदमी पार्टी में शामिल होंगे और मंगलवार देर रात से ही सुशील रिंकू और आम आदमी पार्टी के नेताओं में मीटिंग हो गए कई दौर हुए। सुशील रिंकू के आम आदमी पार्टी में शामिल होने की चर्चाओं के बीच ही दोपहर को कांग्रेश के पंजाब प्रभारी हरीश चौधरी ने एक पत्र जारी करके सुशील रिंकू को पार्टी से बर्खास्त करने की घोषणा कर दी थी।

Related Articles

Stay Connected

44,103FansLike
941FollowersFollow
50SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles