यंग इंडिया (जालंधर)
रविदासिया समाज के श्रद्धा के बड़े केंद्र डेरा सचखंड बल्लां को आम आदमी पार्टी सरकार की 25 करोड़ की ग्रांट को चुनावी मुद्दा बनाने कीकांग्रेस के विधायक चौधरी विक्रमजीत सिंह की कोशिश को कांग्रेस का समर्थन नहीं मिल पाया है। चौधरी विक्रमजीत ने शुक्रवार को प्रेसकॉन्फ्रेंस में यह आरोप लगाया था कि 25 करोड़ की ग्रांट कांग्रेस सरकार के समय में जारी हुई थी और अब आम आदमी पार्टी वही ग्रांटवापस मंगवा कर दोबारा अपने नाम पर जारी कर रही है। शनिवार को आम आदमी पार्टी के संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंदकेजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान डेरा सचखंड बल्ला पहुंच रहे हैं। इस दौरे से पहले लोकसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेसीउम्मीदवार करमजीत कौर चौधरी के बेटे चौधरी विक्रमजीत ने डेरा सचखंड बल्ला से जुड़ी इस क्राफ्ट का मुद्दा उठाया है। हालांकि इस मुद्देको लेकर उन्हें कांग्रेसियों से ज्यादा सहयोग नहीं मिला है। दावा किया गया था कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनके साथ विधायक सुखविंदर सिंहकोटली विधायक बावा हेनरी भी मौजूद रहेंगे लेकिन दोनों ही विधायक प्रेस कॉन्फ्रेंस में नहीं पहुंचे। डेरा सचखंड बल्लां से जुड़े किसी भी मुद्देपर कांग्रेस के विधायक, पूर्व विधायक और बड़े नेता किसी विवाद में नहीं फंसना चाहते। डेरा सचखंड बल्ला का दोआबा क्षेत्र में बड़ाजनाधार है और लोकसभा उपचुनाव एवं आगामी नगर निगम चुनाव में डेरा से जुड़े मामलों को इस तरह विवाद से जोड़ने से कांग्रेस कोनुकसान उठाना पड़ सकता है। यही वजह है कि रविदासिया समाज से जुड़े विधायक सुखविंदर सिंह कोटली, पूर्व विधायक सुशील रिंकू नेइस मामले से दूरी बनाए रखी है तो वहीं सामान्य वर्ग के विधायक भी इस विवाद से बचना ही चाहते हैं। वीडियो में विधायक चौधरीविक्रमजीत सिंह के साथ पूर्व विधायक चौधरी सुरेंद्र सिंह और जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजेंद्र बेरी भी मौजूद थे लेकिन इन दोनों नेताओं ने भीइस मुद्दे पर चुप्पी साधे रखी।