यंग इंडिया जालंधर
पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू शनिवार को जालंधर और अमृतसर के दौरे पर रहेंगे। शनिवार दोपहर करीब 1 बजे है जालंधर पहुंचेंगे और दिवंगत सांसद चौधरी संतोख सिंह के परिवार से मुलाकात करेंगे। जब चौधरी संतोख सिंह का निधन हुआ था तब नवजोत सिंह सिद्धू जेल में थे और चौधरी परिवार से नहीं मिल पाए थे लेकिन अब शनिवार को मिलकर परिवार से संवेदना व्यक्त करेंगे। हालांकि लोकसभा उपचुनाव में उम्मीदवार दिवंगत सांसद चौधरी संतोख सिंह की पत्नी करमजीत कौर चौधरी के पक्ष में अभियान चलाएंगे या नहीं इस पर अभी कोई फैसला नहीं है। उपचुनाव में उनकी भूमिका पार्टी हाईकमान ही तय करेगा। जालंधर के बाद नवजोत सिद्धू अमृतसर जाएंगे। उन्होंने ट्वीट करके कहा है कि शनिवार शाम 4 बजे वह अपनी कर्मभूमि अमृतसर पहुंच रहे हैं।