यंग इंडिया चंडीगढ़
आम आदमी पार्टी अब भारतीय जनता पार्टी को जालंधर में बड़ा झटका देने जा रही है। पूर्व मंत्री भगत चुन्नीलाल के बेटे मोहिंदर भगत थोड़ी ही देर में आम आदमी पार्टी में शामिल हो सकते हैं। मोहिंदर भगत चंडीगढ़ पहुंच चुके है। मोहिंदर भगत इस समय पंजाब भाजपा के प्रवक्ता हैं और मीडियम इंडस्ट्री डेवलपमेंट बोर्ड के चेयरमैन रह चुके हैं। वह भाजपा की टिकट से दो बार विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं लेकिन जीत नहीं मिली। मोहिंदर भगत का पार्टी छोड़ना जालंधर लोकसभा चुनाव में भाजपा के लिए बड़ा झटका रहेगा। मोहिंदर भगत के आम आदमी पार्टी में शामिल होने की चर्चा विधानसभा चुनाव से पहले भी बनी थी लेकिन आखिरी समय में वह आम आदमी पार्टी में शामिल नहीं हुए थे। भगत परिवार ने जालंधर वेस्ट हलके से पिछले 6 चुनाव लड़े हैं।