यंग इंडिया, जालंधर
जालंधर वेस्ट हलके से पूर्व विधायक एवं दलित नेता सुशील रिंकू को कांग्रेस हाईकमान ने पार्टी से बर्खास्त कर दिया है। रिंकू पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है और कांग्रेश के पंजाब प्रभारी हरीश चौधरी ने सुशील रिंकू को पार्टी से बाहर निकालने के आदेश जारी कर दिए हैं। सुशील रिंकू आम आदमी पार्टी के संपर्क में है और आज बुधवार शाम को ही पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की मौजूदगी में आप में शामिल हो सकते हैं। उन्हें जालंधर लोकसभा सीट के उपचुनाव में उम्मीदवार बनाए जाने की पूरी संभावना है।