चंडीगढ़। 1980 के दशक में पंजाब जब अशांत दौर से गुजर रहा था, तब एक दिलचस्प राजनीतिक घटना लगभग घटते-घटते रह गई। कांग्रेस सांसद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने खुलासा किया कि तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी की मुलाकात जरनैल सिंह भिंडरावाले से तय हुई थी, लेकिन अंतिम क्षणों में इसे रद्द कर दिया गया।
वरिष्ठ पत्रकार हरिंदर बावेजा की नई किताब “They Will Shoot You, Madam: My Life Through Conflict” के लोकार्पण कार्यक्रम में अमरिंदर सिंह ने यह किस्सा साझा किया। उन्होंने मजाकिया अंदाज में यह भी बताया कि वह कभी भिंडरावाले के बिस्तर पर सो गए थे और शायद ऐसा करने वाले वह अकेले व्यक्ति हैं।
कैसे हुई थी तैयारी?
राजीव गांधी ने अमरिंदर सिंह से भिंडरावाले से मुलाकात करवाने का आग्रह किया था। इसके बाद पंजाब पुलिस के एसएसपी सिमरन सिंह मान के जरिए संपर्क साधा गया। भिंडरावाले अंबाला एयरपोर्ट पर मिलने को भी तैयार थे, लेकिन अचानक आदेश आया कि बैठक रद्द कर दी जाए। नाराज भिंडरावाले को शांत करने के लिए कैप्टन ने बहाना बनाया कि विमान में तकनीकी खराबी आ गई है।
मुलाकात क्यों रद्द हुई?
अमरिंदर सिंह के मुताबिक, तत्कालीन मुख्यमंत्री दरबारा सिंह ने चेतावनी दी थी कि इस मुलाकात के दौरान राजीव गांधी पर हमला हो सकता है। इसके बाद इंदिरा गांधी को सलाह दी गई कि अपने बेटे को खतरे में न डालें। इसी वजह से यह ऐतिहासिक मुलाकात कभी नहीं हो सकी।