जालंधर। पंजाब के जालंधर में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। भार्गव कैंप इलाके में स्थित विजय ज्वेलर्स की दुकान पर गुरुवार दोपहर तीन नकाबपोश बदमाशों ने हथियारों के दम पर दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया।
बदमाश दुकान में घुसते ही ज्वेलर के बेटे दीपक पर पिस्टल तान देते हैं। इसके बाद वे दुकान में रखे सोने के आभूषणों को तेजी से अपने बैग में भरना शुरू कर देते हैं।
दीपक ने बदमाशों को रोकने की कोशिश की, जिस पर आरोपियों में से एक ने गोली चलाने की कोशिश की, लेकिन फायर मिस हो गया। वहीं, तलवार लिए एक अन्य बदमाश ने काउंटर पर लगे कांच को तोड़कर उसमें रखे गहने निकाल लिए।

हाथ जोड़ कर बदमाशों से अपनी जान की गुहार
डरे-सहमे दीपक ने हाथ जोड़ कर बदमाशों से अपनी जान की गुहार लगाई और उनके कहने पर काउंटर की दराज से नकदी की गड्डी भी निकालकर दे दी। कुछ ही मिनटों में आरोपी नकदी और गहनों से भरा बैग लेकर मौके से फरार हो गए।
पूरा घटनाक्रम दुकान में लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। ज्वेलर परिवार का कहना है कि लाखों रुपए के गहने और नकदी लूटी गई है।



