New Delhi। Trophy scandal: BCCI goes all guns blazing against PCB chief Naqvi, ICC to be dragged in। दुबई में मंगलवार को हुई एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) की बैठक में बीसीसीआई (BCCI) के प्रतिनिधि उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और पूर्व कोषाध्यक्ष आशीष शेलार शामिल हुए। बैठक के दौरान एसीसी अध्यक्ष मोहसिन नक़वी ने एशिया कप की ट्रॉफी और विजेता पदक भारत को सौंपने पर कोई स्पष्ट रुख नहीं अपनाया।
सूत्रों के अनुसार, नक़वी ने शुरुआती संबोधन में भारत की जीत का ज़िक्र तक नहीं किया। आशीष शेलार के हस्तक्षेप के बाद ही उन्होंने भारत को एशिया कप खिताब जीतने पर बधाई दी।
मीटिंग में मौजूद एक अधिकारी ने कहा, “पीसीबी और एसीसी चेयर नक़वी की किसी भी मुद्दे को हल करने की नीयत नहीं दिखी। उन्होंने हर विषय पर बात की, लेकिन भारत की जीत को मान्यता नहीं दी। यह बेहद अजीब था।”
बीसीसीआई ने इस मामले पर सख्त रुख अपनाते हुए साफ कर दिया है कि वह आने वाले आईसीसी (ICC) की बैठक में औपचारिक विरोध दर्ज कराएगा। शेलार ने भी बैठक में यही बात दोहराई और नक़वी से ट्रॉफी और पदक एसीसी कार्यालय भेजने की मांग की, जिसे नक़वी ने मानने से इनकार कर दिया।