गुरदासपुर। पंजाब के गुरदासपुर जिले में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक बहू ने अपनी बूढ़ी सास की बेरहमी से पिटाई कर दी।
वीडियो में दिखा कि बहू ने सास के बाल खींचे, स्टील के गिलास से मारा और थप्पड़ जड़े। इस दौरान बुजुर्ग सास कराहती रही।
1.19 मिनट के इस वीडियो में सास का पोता भी मौजूद है, जो अपनी मां को रोकने की बजाय वीडियो रिकॉर्ड करता रहा।
हालांकि वह कहता जरूर है कि “मत मारो”, लेकिन उसने कोई हस्तक्षेप नहीं किया। वीडियो वायरल होते ही मामला उजागर हो गया और पुलिस तक पहुंच गया।
सूत्रों के मुताबिक घटना गुरदासपुर के कोठे गांव की है। फिलहाल परिवार के लोग सामने नहीं आ रहे हैं और कह रहे हैं कि आपसी समझौता हो चुका है।
बुजुर्ग सास ने भी पुलिस को शिकायत देने से इनकार कर दिया है।
वहीं, पंजाब राज्य महिला आयोग ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए गुरदासपुर के SSP से रिपोर्ट तलब की है।
आयोग की चेयरपर्सन राज लाली गिल ने आदेश दिया है कि जांच किसी सीनियर पुलिस अधिकारी से करवाई जाए और 2 अक्टूबर तक रिपोर्ट भेजी जाए।