मोहाली। पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा ( Punjabi Singer Rajvir Jawanda) की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। मोहाली के फोर्टिस अस्पताल ने 1 अक्टूबर दोपहर ढाई बजे नई मेडिकल बुलेटिन जारी की।
डॉक्टरों के मुताबिक, राजवीर न्यूरोसाइंस और क्रिटिकल केयर टीम की कड़ी निगरानी में लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर हैं। उनकी न्यूरोलॉजिकल स्थिति बेहद नाजुक है और अब तक कोई बड़ा सुधार नहीं दिखा।
5 दिन से वेंटिलेटर पर
डॉक्टरों ने बताया कि Punjabi Singer Rajvir Jawanda पिछले 5 दिनों से लगातार वेंटिलेटर पर हैं। उनके शरीर को पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं मिल पा रही है, जिसकी वजह से हाथ-पैरों में कमजोरी है।
इस बीच, गुरुद्वारों में उनके स्वास्थ्य लाभ के लिए अरदास की जा रही है। अस्पताल में नेताओं, कलाकारों और पंजाबी इंडस्ट्री से जुड़े लोगों का आना-जाना जारी है।
परिवार और नेताओं ने जाना हाल
राजवीर जवंदा का हाल जानने के लिए पूर्व सांसद प्रो. प्रेम सिंह चंदूमाजरा भी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने कहा कि राजवीर के ससुर उनके साथ यूनिवर्सिटी में पढ़े थे, इसलिए परिवार से उनका गहरा नाता है।
चंदूमाजरा ने बताया कि राजवीर का दिल काम कर रहा है और अब थोड़ी उम्मीद जगी है कि ब्रेन की हालत में भी सुधार होगा।
एक्टर जरनैल सिंह ने की अरदास की अपील
पंजाबी एक्टर जरनैल सिंह भी अस्पताल पहुंचे और मीडिया से बातचीत में कहा कि इस मुश्किल घड़ी में पूरा पंजाब राजवीर के परिवार के साथ खड़ा है।
उन्होंने कहा— “दुआएं इतनी ताकतवर होती हैं कि बड़ी-बड़ी नदियों का रास्ता मोड़ सकती हैं।”
जरनैल सिंह ने सभी से अपील की कि वे जहां भी हों, राजवीर जवंदा की सेहत के लिए अरदास करें।