मुम्बई। बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी का लक्जरी रेस्टोरेंट बैस्टियन (Bastian) मुंबई की नाइटलाइफ का पर्याय बन चुका है। मशहूर राइटर और सोशलाइट शोभा डे ने हाल ही में इस रेस्टोरेंट की कमाई और लोकप्रियता को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है।
बरखा दत्त के शो Mojo Story पर बातचीत में शोभा डे ने बताया कि बैस्टियन की हर रात की कमाई 2 से 3 करोड़ रुपए तक पहुंचती है। उन्होंने कहा,
“मुंबई में एक ऐसा रेस्टोरेंट है जो स्लो नाइट में भी 2 करोड़ और वीकेंड पर 3 करोड़ या उससे ज्यादा की कमाई करता है।”
शोभा डे ने आगे बताया कि उन्होंने जब ये आंकड़े सुने तो यकीन नहीं हुआ और खुद जाकर वहां का माहौल देखा।
“मैंने सोचा ये सच नहीं हो सकता, लेकिन वहां जाकर मैं हैरान रह गई। यह रेस्टोरेंट 21,000 वर्ग फुट में फैला है और यहां से पूरे शहर का 360° व्यू दिखाई देता है।”
💸 हर रात 1400 लोगों को मिलता है लक्जरी डाइनिंग एक्सपीरियंस
शोभा डे के अनुसार, बैस्टियन में हर रात करीब 1400 लोग डाइनिंग करते हैं। यहां दो सेक्शन हैं—हर एक में 700 सीट्स। मेहमान महंगी कारों में आते हैं और कई बार लैम्बोर्गिनी या एस्टन मार्टिन जैसी गाड़ियां बाहर खड़ी होती हैं।
“दादर जैसे पुराने इलाकों से भी लोग वेटिंग में हैं। वहां टेबल बुक करना आसान नहीं है,” शोभा ने बताया।
🌃 ‘अंजान लोगों की महंगी नाइटलाइफ’ पर शोभा डे का अनुभव
अपने अनुभव को साझा करते हुए शोभा डे ने कहा कि जब वे रेस्टोरेंट गईं, तो उन्हें 700 लोगों में से कोई भी जाना-पहचाना चेहरा नहीं दिखा।
“वहां युवा थे, जो टेबल पर महंगी टकीला की बोतलें मंगा रहे थे। हर टेबल पर लाखों रुपए खर्च हो रहे थे। यह मुंबई की नई नाइटलाइफ कल्चर की झलक थी।”
🍸 मुंबई की नाइटलाइफ में बैस्टियन बना नया लैंडमार्क
बैस्टियन अब सिर्फ एक रेस्टोरेंट नहीं, बल्कि मुंबई की हाई-क्लास पार्टी डेस्टिनेशन बन चुका है। शिल्पा शेट्टी के ब्रांड से जुड़ने के बाद इस जगह की पॉपुलैरिटी और भी बढ़ गई है।
सोशल मीडिया पर भी इसकी तस्वीरें और रिव्यूज़ वायरल रहते हैं, जहां फूड, डेकोर और एक्सपीरियंस की तारीफ की जाती है।





