पटियाला। पंजाब की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है। आम आदमी पार्टी (AAP) के सनौर से विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा को पटियाला की जिला अदालत से फिलहाल राहत नहीं मिली है।
रेप केस दर्ज होने के बाद फरार चल रहे पठानमाजरा ने अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी। इस याचिका पर अदालत में करीब ढाई घंटे तक सुनवाई चली। सुनवाई दोपहर 2:15 बजे शुरू हुई और शाम 4:30 बजे तक दोनों पक्षों की बहस चली। अब इस मामले की अगली सुनवाई 6 अक्टूबर को होगी।
🔎 याचिका में दी गई दलीलें
हरमीत सिंह पठानमाजरा ने अपनी याचिका में दो मुख्य दलीलें पेश कीं:
-
उन पर दर्ज केस राजनीतिक प्रेरित है।
-
जिस शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया गया, वह काफी समय से लंबित थी।
सरकार ने इस मामले में अपना जवाब अदालत में दाखिल कर दिया है। अब अगली सुनवाई में दोनों पक्षों की बहस के आधार पर अदालत निर्णय लेगी।
कुछ दिन पहले पठानमाजरा ने एक वीडियो जारी कर सरकार पर गंभीर सवाल उठाए थे।