मुम्बई। हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2025 जारी हो गई है। हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2025 में Shahrukh Khan ने नया इतिहास रच दिया है।
उद्योगपति मुकेश अंबानी और गौतम अडानी जहां कुल सूची में शीर्ष पर रहे, वहीं सेलिब्रिटी कैटेगरी में शाहरुख खान ने बाजी मारी है।
शाहरुख की नेटवर्थ हुई ₹12,490 करोड़
लिस्ट के मुताबिक, Shahrukh Khan की कुल संपत्ति ₹12,490 करोड़ (लगभग 1.4 बिलियन डॉलर) है।
यह पहली बार है जब किंग खान अरबपतियों के क्लब में शामिल हुए हैं।
हॉलीवुड सितारों की बराबरी
शाहरुख खान की संपत्ति अब हॉलीवुड स्टार्स रिहाना और टाइगर वुड्स के बराबर हो गई है (दोनों की नेटवर्थ करीब $1.4 बिलियन)।
हालांकि वह अब भी टेलर स्विफ्ट ($1.6 बिलियन) और किम कार्दशियन ($1.7 बिलियन) से पीछे हैं।
रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट का बड़ा योगदान
शाहरुख की सफलता में उनकी प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट का अहम योगदान है।
2002 में शाहरुख और उनकी पत्नी गौरी खान ने इसे शुरू किया था। यही प्रोडक्शन हाउस उनके बेटे आर्यन खान की Netflix सीरीज़ और प्रोजेक्ट्स के पीछे भी है।
परिवार की लगातार सफलताएँ
इस साल शाहरुख खान और उनके परिवार के लिए कई खुशखबरियाँ आईं।
उनके बेटे आर्यन खान की डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म Ba**ds of Bollywood* को सफलता मिली है, जबकि किंग खान की संपत्ति ने उन्हें ग्लोबल रिच लिस्ट में जगह दिलाई है।