मुम्बई। Avika Gor Milind Chandwani Marriage टीवी शो बालिका वधु से घर-घर में पहचान बनाने वाली अभिनेत्री अविका गोर ने अपने लंबे समय से साथी रहे मिलिंद चंदवानी के साथ शादी कर ली है।
खास बात यह रही कि दोनों ने अपनी शादी का आयोजन अपने रियलिटी शो पति, पत्नी और पंगा के सेट पर ही किया।
हिंदू रीति-रिवाज से हुई शादी
अविका और मिलिंद की शादी पूरी तरह हिंदू रीति-रिवाजों से संपन्न हुई।
-
सुबह बारात आई,
-
दोपहर में फेरे हुए,
-
वहीं हल्दी और मेहंदी जैसे सभी समारोह भी शो के सेट पर ही किए गए।
सेलेब्स भी बने गवाह
इस खास मौके पर शो के अन्य कंटेस्टेंट्स भी मौजूद रहे। इनमें हिना खान, ईशा मलवीया, रुबीना दिलैक और मुनव्वर फारुकी शामिल थे। सभी ने शादी में जमकर खुशियां मनाईं।
दूल्हा-दुल्हन का खास अंदाज़
-
दूल्हे मिलिंद चंदवानी स्कूटर पर बारात लेकर पहुंचे और डांस करते हुए शादी के मंडप तक आए।
-
दुल्हन अविका गोर गहरे लाल और सुनहरे लहंगे और हैवी एमराल्ड ज्वेलरी में बेहद खूबसूरत नजर आईं।
-
मिलिंद ने पीच और गोल्ड शेरवानी व पगड़ी पहनकर अपना शाही अंदाज दिखाया।
शादी के बाद कपल ने मीडिया के लिए पोज़ दिए और दोनों साथ में डांस करते भी दिखे।