नई दिल्ली। पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ जल्द ही बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के सामने कौन बनेगा करोड़पति (KBC)-17 की हॉट सीट पर नजर आने वाले हैं। इस बात की जानकारी खुद दिलजीत ने एक फैन के सवाल के जवाब में दी।
दरअसल, शोभिता वाधवा नाम की एक यूजर ने X (ट्विटर) पर दिलजीत से पूछा — “KBC में आपका एक्सपीरियंस कैसा रहा?” इसके जवाब में दिलजीत ने पंजाबी और इंग्लिश मिक्स भाषा में लिखा — “ये सब पंजाब में आई बाढ़ के लिए है।”
इस जवाब के बाद फैंस का मानना है कि दिलजीत जो भी रकम शो में जीतेंगे, उसे पंजाब के बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए दान कर देंगे।
हालांकि अभी तक इस एपिसोड के प्रसारण की तारीख का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन माना जा रहा है कि जल्द ही इसका टीज़र जारी किया जाएगा और एपिसोड इसी महीने ऑन-एयर होगा।

❤️ दिलजीत पहले ही गोद ले चुके हैं 10 गांव
पंजाब में बाढ़ आने के बाद कई कलाकार आगे आए थे, जिनमें दिलजीत दोसांझ भी शामिल रहे। उन्होंने 10 बाढ़ पीड़ित गांवों को गोद लेने का ऐलान किया था। उनकी टीम लगातार इन गांवों में जाकर खाद्य सामग्री, दवाइयां और राहत सामग्री पहुंचा रही है।
🎬 फिल्म विवाद के बाद भी सुर्खियों में दिलजीत
दिलजीत की फिल्म सरदार जी-3 को लेकर विवाद खड़ा हुआ था। फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर थीं और पहलगाम हमले के बाद फिल्म का विरोध शुरू हो गया। विरोध के चलते फिल्म केवल विदेशों में रिलीज हो पाई।
दिलजीत ने सफाई दी थी कि फिल्म की शूटिंग उस समय हुई थी जब हालात सामान्य थे और उन्होंने कहा — “मेरे लिए देश हमेशा पहले है।”
🏏 भारत–पाक मैच पर भी दिया बयान
दिलजीत ने अपने वर्ल्ड टूर ‘ओरा’ के दौरान मलेशिया शो में कहा कि “मेरी फिल्म फरवरी में बनी थी, तब सभी देश मैच खेल रहे थे। लेकिन पहलगाम हमले के बाद मीडिया ने मुझे गलत तरीके से पेश किया। एक पंजाबी या सरदार कभी देश के खिलाफ नहीं हो सकता।”
✈️ ‘बॉर्डर-2’ में निभाएंगे वीर सिख अफसर का किरदार
अब दिलजीत दोसांझ एक नई फिल्म ‘बॉर्डर-2’ में नजर आने वाले हैं। इसमें वह भारतीय वायुसेना के परमवीर चक्र विजेता फ्लाइट अफसर निर्मलजीत सिंह सेखों का किरदार निभा रहे हैं।
1971 की जंग में अफसर सेखों ने अकेले पाकिस्तान के 6 फाइटर जेट्स से मुकाबला किया था और दो को मार गिराया था। फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह कर रहे हैं, जबकि इसमें सनी देओल, वरुण धवन और अहान शेट्टी भी अहम भूमिकाओं में होंगे।
यह फिल्म 23 जनवरी 2026 को रिलीज हो सकती है।



