जालंधर। 6 अक्टूबर को भगवान वाल्मीकि जी महाराज का प्रकट उत्सव पूरे शहर में धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर जालंधर जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लेते हुए दोपहर 12 बजे के बाद सभी स्कूल, कॉलेज और आईटीआई (सरकारी व निजी) संस्थानों में छुट्टी घोषित कर दी है।
डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने कहा कि यह निर्णय शहर में निकाली जाने वाली शोभायात्रा और श्रद्धालुओं की भावनाओं को देखते हुए लिया गया है। सभी शिक्षण संस्थानों को आदेश का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए गए हैं।
🚩 शोभायात्रा का मार्ग
शोभायात्रा अली मोहल्ले के प्राचीन मंदिर से शुरू होकर यह प्रमुख स्थानों से गुजरेगी:
- भगवान वाल्मीकि चौक (ज्योति चौक)
- लवकुश चौक
- भगत सिंह चौक
- पंजपीर चौक
- खिंगरा गेट
- अड्डा होशियारपुर चौक
- माईं हीरां गेट
- शीतला मंदिर मोहल्ला
- वाल्मीकि गेट
- पटेल चौक
- सब्जी मंडी चौक
- बस्ती अड्डा चौक
- इसके बाद यात्रा वापस अली मोहल्ला पहुंचेगी।
🛡️ सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम
जिला प्रशासन और पुलिस ने बताया कि यात्रा के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए जाएंगे। अनुमान है कि शोभायात्रा में 10 हजार से ज्यादा श्रद्धालु शामिल होंगे।