लुधियाना। लुधियाना में सिंगर राजवीर जवंदा के अंतिम संस्कार के दौरान बड़ा हंगामा देखने को मिला। भारी भीड़ के बीच 150 से ज्यादा लोगों के मोबाइल चोरी हो गए, जिनमें पंजाबी सिंगर गगन कोकरी, जसबीर जस्सी और म्यूजिक प्रोड्यूसर पिंकी धालीवाल के फोन भी शामिल हैं।
इस पूरे मामले का खुलासा खुद सिंगर गगन कोकरी ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी करके किया। उन्होंने बताया कि कुछ जेबकतरे संस्कार में पूरी प्लानिंग के साथ आए थे, जिन्होंने मौके पर मौजूद लोगों के मोबाइल और नकद पैसे तक चुरा लिए।
कोकरी ने कहा कि “करीब 20 से 25 लोगों का गिरोह इस चोरी में शामिल था। इन लोगों ने संवेदना जताने के बहाने वहां पहुंचकर 150 से अधिक मोबाइल फोन चुरा लिए। इसमें मेरा, जसबीर जस्सी और पिंकी धालीवाल के दो मोबाइल शामिल हैं।”
उन्होंने दुख जताया कि ऐसे मौके पर चोरी करना बेहद शर्मनाक है। “यह सिर्फ मोबाइल चोरी की बात नहीं है, बल्कि इंसानियत की सोच का सवाल है। कोई यह सोचकर आए कि वो संस्कार में चोरी करेगा, यह बहुत गलत है।”
गगन कोकरी ने कहा कि अब किसी से मोबाइल लेकर सिम डालकर लोगों से जुड़ा हूं ताकि इस घटना के बारे में सच सामने ला सकूं। उन्होंने कहा, “पंजाबी इंडस्ट्री के लिए यह बहुत दुख की घड़ी है। एक तरफ राजवीर जवंदा का निधन, दूसरी तरफ इस तरह की हरकत ने दिल तोड़ दिया।”



