रोहतक। हरियाणा के रोहतक जिले में पुलिस ने बुधवार को एक बड़ा कदम उठाते हुए स्वर्गीय IPS अधिकारी वाई पूरन कुमार की पत्नी और सीनियर IAS अधिकारी अमनीत पी कुमार, उनके भाई और पंजाब विधायक अमित रत्तन, सहित दो अन्य लोगों पर ASI संदीप लाठर की आत्महत्या के लिए उकसाने (अभियोग) का मामला दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार, ASI संदीप लाठर मृत पाए गए थे। उनके पास से एक कथित सुसाइड नोट मिला था, जिसमें उन्होंने स्वर्गीय IPS वाई पूरन कुमार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे।
इस घटना के बाद बुधवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मृतक ASI संदीप लाठर के परिवार से मुलाकात की और उन्हें “उचित कार्रवाई” का भरोसा दिलाया।
रोहतक पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया,
“FIR वरिष्ठ IAS अधिकारी अमनीत पी कुमार, उनके भाई अमित रत्तन, पूर्व ASI सुशील कुमार और पुलिसकर्मी सुनील (जो IG कार्यालय, रोहतक में तैनात हैं) के खिलाफ दर्ज की गई है। इन पर आत्महत्या के लिए उकसाने और आपराधिक साजिश रचने के आरोप लगे हैं।”
अधिकारियों के अनुसार, FIR BNS की धारा 108 (आत्महत्या के लिए उकसाना) और धारा 61 (आपराधिक साजिश) के तहत दर्ज की गई है।
मुख्यमंत्री के OSD वीरेंद्र सिंह बडखलसा ने मृतक के परिवार को मुलाकात के दौरान FIR दर्ज होने की जानकारी दी और शव का पोस्टमॉर्टम करवाने की सहमति देने की अपील की।
यह मामला अब हरियाणा पुलिस और प्रशासन दोनों के लिए गंभीर सवाल खड़े कर रहा है।
ASI लाठर की मौत से विभाग के अंदर भ्रष्टाचार और दबाव की चर्चाएं एक बार फिर तेज हो गई हैं।



