मुम्बई। बॉलीवुड के पावर कपल विकी कौशल और कैटरीना कैफ ने सितंबर में अपनी प्रेग्नेंसी की खबर देकर फैन्स को खुश कर दिया था।
अब जल्द ही पिता बनने जा रहे विकी कौशल ने अपनी खुशी और भावनाएं साझा की हैं।
हाल ही में मुंबई में आयोजित युवा कॉन्क्लेव (Yuvaa Conclave) के दूसरे एडिशन में विकी ने एक खुली बातचीत में अपनी पेरेंटहुड जर्नी को लेकर अपने दिल की बातें कहीं।

कार्यक्रम के दौरान निकिल तनेजा से बातचीत करते हुए विकी ने बताया कि वह इस नए अध्याय को लेकर बेहद उत्साहित हैं और इसे अपनी जिंदगी की “सबसे बड़ी नेमत (Biggest Blessing)” मानते हैं।
जब उनसे पूछा गया कि पिता बनने का एहसास कैसा है, तो विकी मुस्कुराते हुए बोले,
“बस… डैड बनने वाला हूं।”
उन्होंने यह भी संकेत दिया कि कैटरीना की डिलीवरी जल्द हो सकती है। विकी ने कहा,
“मैं इसका बेसब्री से इंतज़ार कर रहा हूं। यह एक बहुत बड़ा आशीर्वाद है। रोमांचक समय है… लगभग बस आने ही वाला है, तो उंगलियां क्रॉस्ड!”
विकी ने आगे मुस्कुराते हुए कहा,
“मुझे लग रहा है कि मैं अब घर से बाहर नहीं निकलने वाला हूं।”
उनके इस जवाब ने वहां मौजूद दर्शकों के चेहरे पर मुस्कान ला दी। सोशल मीडिया पर विकी के इस इंटरव्यू का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और फैन्स इस जोड़ी के लिए शुभकामनाएं भेज रहे हैं।

विकी और कैटरीना बॉलीवुड के सबसे प्यारे कपल्स में से एक हैं, और अब फैन्स बेसब्री से उनके बेबी के आने का इंतजार कर रहे हैं।
View this post on Instagram



