जालंधर। पंजाब के जालंधर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जुआ लूटकांड में वांटेड आरोपी ने खुलेआम दशहरे का कार्यक्रम आयोजित कर डाला और मंच से जालंधर पुलिस के DSP को सम्मानित भी किया।
इस दौरान पुलिसकर्मी आरोपी को गिरफ्तार करने के बजाय मंच पर सम्मान ग्रहण करते नजर आए। हालांकि, सम्मानित DSP ने सफाई दी कि उन्हें पता ही नहीं था कि सम्मान करने वाला व्यक्ति किसी मामले में पुलिस को वांटेड है।
फोटो सामने आने के बाद जालंधर पुलिस की जमकर किरकिरी हो रही है। खास बात यह है कि जिस जुआ लूटकांड में आरोपी फरार है, वह वारदात 4 दिन पहले ही हुई थी।
पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने इस मामले में एफआईआर दर्ज करने की पुष्टि की है और जांच जारी होने की बात कही है। पुलिस के अनुसार, आरोपी दविंदर उर्फ डीसी को पकड़ने के लिए कई बार दबिश दी गई, लेकिन वह हाथ नहीं आया। इसके उलट, वह सरेआम आयोजनों में नजर आ रहा है, जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो गए हैं।
मामला 27 सितंबर की रात का है, जब जालंधर की काजी मंडी से सटे दौलतपुरी में करीब 15 लाख रुपये की जुआ लूट हुई थी। इस वारदात में हरगोबिंद नगर का चिंटू और उसका साथी आदमपुर निवासी दविंदर उर्फ डीसी शामिल थे। इनके अलावा ढन्न मोहल्ला का विशाल उर्फ मोटा, गोरा, स्वामी और शोभित कल्याण भी आरोपी हैं। इन सभी की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।