चंडीगढ़। टेस्ला और xAI के संस्थापक एलन मस्क ने हाल ही में एक शानदार वीडियो शेयर किया है, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। वीडियो में टेस्ला का रोबोट ऑप्टिमस एक कुंग फू ट्रेनर के साथ स्पारिंग करता नजर आता है। दोनों के बीच यह मुकाबला बेहद दिलचस्प और दोस्ताना अंदाज में होता है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि ऑप्टिमस न केवल ट्रेनर की हर चाल को बखूबी पहचानता है, बल्कि उसी तेजी और संतुलन के साथ जवाब भी देता है। उसकी फुर्ती और बैलेंस देखकर लोग दंग रह गए। मुकाबले के बाद ऑप्टिमस बिल्कुल इंसानों की तरह रिलैक्स होकर ट्रेनर के बगल में खड़ा हो गया।

सबसे हैरानी की बात यह है कि ऑप्टिमस को किसी इंसान ने ट्रेन नहीं किया। एलन मस्क ने खुद बताया कि यह पूरा प्रशिक्षण कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) की मदद से हुआ है। यानी यह रोबोट अपने आप सीखने और खुद को बेहतर बनाने में सक्षम है।
वीडियो के वायरल होने के बाद यूज़र्स ने मस्क से पूछा कि क्या ऑप्टिमस को इंसान दूर से नियंत्रित कर रहे थे? मस्क ने जवाब दिया — “नहीं, ऑप्टिमस ने कुंग फू पूरी तरह AI के दम पर सीखा है।”
यह वीडियो न सिर्फ तकनीकी जगत में हलचल मचा रहा है, बल्कि यह भी दिखा रहा है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आने वाले समय में इंसानी क्षमताओं के कितने करीब पहुंच चुका है।
Watch Video
Tesla Optimus learning Kung Fu pic.twitter.com/ziEuiiKWn7
— Elon Musk (@elonmusk) October 4, 2025



